news-details

CG : पानी के तेज बहाव में बह गई कार, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

जगदलपुर। प्रदेशभर में इन दिनों भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। जगह-जगह नदी नाले ऊफानों पर हैं तो वहीं कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात देखने के मिल रहे हैं। वहीं इस बीच छत्तीसगढ़ के जगदलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भारी बारिश की वजह से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है।

दरअसल, यह पूरा मामला घटना दरभा थाना क्षेत्र के कांगेर घाटी का है। जहां दरभा घाटी के पास उफनते नाले को पार करने के दौरान एक कार बह गई। हादसे में कार सवार पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बचाव टीम ने रेस्क्यू शुरू किया। कड़ी मेहनत के बाद चार लोगों के शव बरामद कर पीएम के लिए मेकाज भेजा गया है।

 

 बता दें कि, कार सवार मालिक 43 वर्षीय राजेश रायपुर में रहकर ठेकेदारी करता था। जो कि कल यानी मंगलवार को पत्नी पवित्रा 40 वर्ष, सौजन्या 7 वर्ष, सौमया 4 वर्ष को लेकर रायपुर से तीरथगढ़ घूमने के लिए जा रहे थे। लेकिन, कांगेर घाटी के पास तेज बारिश की वजह से कार बाढ़ के बहाव में बह गई। इसके बाद चारों को बचाने के लिए दरभा पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। इस घटना के बाद परिजनों में शोक की लहर है। सभी को रो-रोकर बुरा हाल है। फिलाहल पुलिस मामले की जांच कर रही है।


अन्य सम्बंधित खबरें