
CG : आपका किसान कार्ड बना है या नहीं, मोबाइल से ऐसे करें चेक...
क़ृषि सम्बंधित विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसान फार्मर आईडी बना रहे हैं. कई किसान ऐसे भी हैं जो फार्मर आईडी के लिए आवेदन कर चुके हैं किन्तु अभी तक एप्रूव्ड हुआ है या नहीं इसकी जानकारी उन्हें नहीं है. और कई ऐसे किसान हैं जो सहकारी समितियों में पंजीयन व कैरी फॉरवर्ड करवाने जा रहे हैं तो पता चल रहा है की उनका फार्मर आईडी नहीं बना है.
जिनका फार्मर आईडी नहीं बना है वे एग्रीस्टेक पोर्टल पर स्वयं आवेदन कर सकते हैं या अपने नजदीकी चॉइस सेंटर में जाकर भी करा सकते हैं.
अगर आपने फार्मर आईडी के लिए आवेदन कर दिया है तो आप कुछ ही स्टेप्स फॉलो कर अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
इस प्रकार से करें चेक -
1. सबसे पहले आप एग्रीस्टेक की पोर्टल पर जाएं - https://cgfr.agristack.gov.in/farmer-registry-cg/#/
2. आपके सामने एग्रीस्टेक का पोर्टल ओपन होगा.
3. सबसे ऊपर पीले कलर में "Check enrollment status" के ऑप्शन दिखेगा, उसे क्लिक करें.
4. यहाँ आप आधार नंबर, एनरोलमेंट नंबर या फार्मर आईडी से अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं.
.