news-details

बसना : नशीली दवाई के साथ 2 युवक गिरफ्तार

बसना पुलिस ने तहसील कार्यालय के बगल स्थित खाली मैदान के पास अवैध नशीली दवाई बेचने के लिए ग्राहक तलाशते आरोपीयों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 28 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस तहसील कार्यालय के बगल स्थित खाली मैदान के पास पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी सलाम मुशानी पिता अब्दुल गफ्फार मुशानी उम्र 24 वर्ष निवासी अरेकेल डिपा बसना तथा सागर सिन्दे पिता स्व राजेश सिन्दे उम्र 31 वर्ष निवासी वार्ड नं. 10 तालपारा बसना को पकड़ा.

आरोपियों के कब्जे से प्रतिबंधित अवैध नशीली दवा 93 नग जुमला किमती 2724.90 रूपये, मोबाइल सहित अन्य सामान जप्त किया गया. आरोपियों के खिलाफ 21 NDPS ACT के तहत कार्रवाई की गई.


अन्य सम्बंधित खबरें