news-details

एसडीएम सरायपाली अनुपमा आनंद के द्वारा निरीक्षण किया गया शिशु संरक्षण माह स्वास्थ्य शिविर

अनुविभागीय अधिकारी(राजस्व) अनुपमा आनंद (आईएएस) के द्वारा विकासखंड सरायपाली में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित शिशु संरक्षण माह कार्यक्रम के तहत अंबेडकरनगर वार्ड क्रमांक( 1) शिविर का निरीक्षण किया। इस शिविर में उपस्थित कर्मचारियों को कुपोषित बच्चों का चिन्हांकित कर एनआरसी में भेजने हेतु निर्देशित किया गया एवं विटामिन ए व आयरन सिरप उपयोगकर्ता से प्रत्यक्ष भेंट कर इसके उपयोग से होने वाले फायदे के बारे में जानकारी दी इस शिविर में टी आर धृतलहरे खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी ,डॉक्टर तरुण मांझी मेडिकल ऑफिसर,अनुपानंद एलएचवी, डेविड बंजारे स्टाफ नर्स, चंद्रिका कुमार सुपरवाइजर ,केशव कर्ष आरएचओ, रेवती आंचल आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व क्षीरसागर बारी पार्षद इत्यादि उपस्थित रहे ।

.


अन्य सम्बंधित खबरें