
अब खाते में बैलेंस न होने पर भी निकाल सकेंगे ₹10,000
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) गरीब और आम वर्ग के लिए लगातार वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत अब खाताधारकों को एक खास सुविधा मिल रही है, जिसके तहत खाते में पैसे न होने पर भी ₹10,000 तक निकासी की जा सकती है।
दरअसल, इसे बैंकिंग भाषा में ओवरड्राफ्ट सुविधा कहा जाता है। इसका मतलब है कि यदि आपके खाते में बैलेंस शून्य है, तब भी बैंक जरूरत के समय आपको ₹10,000 तक की राशि उपलब्ध कराएगा। हालांकि, यह कोई मुफ्त लाभ नहीं है, बल्कि इसे बैंक से उधार की तरह समझना चाहिए, जिसे समय पर चुकाना होता है।
ओवरड्राफ्ट का लाभ किन्हें मिलेगा?
यह सुविधा हर जनधन खाताधारक को नहीं मिलती। इसके लिए कुछ शर्तें तय की गई हैं—
खाता कम से कम 6 महीने पुराना होना चाहिए।
खाते में नियमित लेन-देन होना जरूरी है।
बैंक के रिकॉर्ड के अनुसार खाता सही तरीके से संचालित होना चाहिए।
यदि ये शर्तें पूरी होती हैं तो बैंक खाताधारक को ₹10,000 तक का ओवरड्राफ्ट उपलब्ध कराता है।
अन्य फायदे भी हैं खास
प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत सिर्फ ओवरड्राफ्ट ही नहीं बल्कि कई और लाभ मिलते हैं—
यह एक जीरो बैलेंस अकाउंट है, यानी इसमें न्यूनतम बैलेंस रखने की बाध्यता नहीं।
खाताधारकों को RuPay डेबिट कार्ड मिलता है, जिसके साथ ₹2 लाख तक का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है।
सरकारी सब्सिडी और योजनाओं का लाभ सीधे खाते में (DBT) पहुंचता है।
इसके अलावा खाता धारक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा और अटल पेंशन योजना से भी जुड़ सकते हैं।
सरकार का उद्देश्य
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में इस योजना की शुरुआत की थी। इसका मकसद था हर नागरिक को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ना और उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना। आज करोड़ों लोग इस योजना से लाभान्वित हो रहे हैं और जरूरत पड़ने पर उन्हें बैंकिंग सिस्टम से सीधी मदद भी मिल रही है।