news-details

सरायपाली : उच्च प्राथमिक विद्यालय पाटसेन्द्री एवं प्राथमिक शाला सिरशोभा में रजत जयंती पर पुस्तक वाचन

छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव 2025 मनाया जा रहा है। इसके तहत शासकीय उच्च प्राथमिक शाला पाटसेन्द्री एवं प्राथमिक शाला सिरशोभा के बच्चों द्वारा भी पुस्तक वाचन किया गया ।पुस्तकों के महत्व को बताने के लिए स्कूल के प्रधान पाठक चंद्रभानुपटेल ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति एवं युगीन आवश्यकताओं के अनुरूप छात्रों में पठन कौशल विकास के लिए इसका आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्रों को पुस्तकालय में विभिन्न ज्ञानवर्धक पुस्तकों के पठन के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय के छात्रों को पुस्तक वाचन का महत्व बताते हुए कहा कि पुस्तकें ज्ञान की खदान हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न ज्ञानवर्धक पुस्तकों का अध्ययन कर ही हम सफलता की नई परिभाषाएं लिख सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पुस्तक वाचन से हमारे ज्ञान की वृद्धि होती है और यही ज्ञान हमें न सिर्फ अपने अध्ययन काल में बल्की पूरे जीवनभर काम आती है।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों में पठन संस्कृति को बढ़ावा देना, संविधान की मूल भावना से परिचित कराना और साहित्यिक अभिरुचि विकसित करना है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव के तहत आगे भी इसी प्रकार शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इस पुस्तक वाचन कार्यक्रम में स्कूल के प्रधानमंत्री अंजू प्रजापति ने पुस्तक का वाचन किया जहां पर विराम चिन्हों को समझ कर लय के साथ वाचन किया ।इसी क्रम में विद्यालय के सभी विद्यार्थियों द्वारा भी विभिन्न पुस्तकों का वाचन किया गया।

इस अवसर पर उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधान पाठक चंद्रभानुपटेल पटेल ,प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक चंद्रशेखर पटेल, शिक्षक राजेन्द्र कुमार निर्मलकर ,संदीप कुमार भोई और शिक्षिका सविता पटेल (पुस्तकालय प्रभारी ) एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।इसी प्रकार सिरशोभा में प्रधान पाठक दुर्वादल दीप,सहायक शिक्षक राजकुमार सोनु नंद, तुषार भोई,नीलमणी चौहान, ओमप्रकाश नंद उपस्थित थे विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और एकाग्रता के साथ वाचन में भाग लेकर अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई।


अन्य सम्बंधित खबरें