news-details

बसना : गढ़पटनी में रजत जयंती वर्ष की 25वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास से मनाई गई

रुपानंद साव, गढ़पटनी। शासकीय प्राथमिक शाला गढ़पटनी में रजत जयंती वर्ष की 25वीं वर्षगांठ हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में मनाई गई। इस अवसर पर विद्यालय में टी .एल .एम. (लर्निंग मैटेरियल) प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा और रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए शैक्षिक चार्ट, मॉडल, गणितीय उपकरण, विज्ञान प्रयोग सामग्री, सामाजिक अध्ययन से संबंधित नक्शे और कला-कृतियाँ आकर्षण का केंद्र रहे। प्रत्येक बच्चे ने अपने कार्य की जानकारी आगंतुकों को उत्साहपूर्वक दी। विद्यालय परिवार ने इस आयोजन को विद्यार्थियों की सीखने की प्रक्रिया को और अधिक रोचक व व्यावहारिक बनाने का एक सफल प्रयास बताया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और स्वागत गीत से हुई। इसके बाद प्रदर्शनी का औपचारिक उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष श्रीमती देवकी पटेल के करकमलों से हुआ। उन्होंने बच्चों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से शिक्षा में रुचि बढ़ती है और बच्चे आत्मनिर्भर बनते हैं।

प्रधान पाठक सरविन्द सिदार ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यालय का यह 25वां वर्ष विद्यार्थियों और अभिभावकों के सहयोग से ही संभव हुआ है। टी.एल.एम. प्रदर्शनी के माध्यम से बच्चों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त होता है, जो उनके सर्वांगीण विकास में सहायक है।

इस अवसर पर उपस्थित शिक्षक लगन नाग अभिभावकों, पालकों एवं अतिथियों ने बच्चों के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। अंत में आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक द्वारा किया गया। पूरे आयोजन में बच्चों की सक्रियता और शिक्षकों के मार्गदर्शन ने रजत जयंती वर्ष की यह स्मृति अविस्मरणीय बना दी।


अन्य सम्बंधित खबरें