
सरायपाली : उप-सरपंच से तीन युवकों ने की मारपीट, FIR दर्ज
सरायपाली थाने में ग्राम बैदपाली के उप-सरपंच ने मारपीट की शिकायत दर्ज करायी है. ग्राम बैदपाली निवासी रामलाल बुढेक ने पुलिस को बताया कि वह ग्राम बैदपाली का उप-सरपंच है. 27 अगस्त 2025 को रात करीब 07:40 बजे खाना खाकर घर से बाहर निकला था, उसी समय संतराम ऊर्फ बिरेन्द्र नाग रामलाल के घर के सामने आकर पंच-सरपंच को गालीयां दे रहा था. गाली देने से मना करने पर वह वहां से चला गया.
रात करीब 8 बजे संतराम ऊर्फ बिरेन्द्र नाग का भतीजा भुवनेश्वर नाग, नरोत्तम नाग एवं उसका पुत्र अमन नाग रामलाल के पास आकर अश्लील गाली गलौच कर भुवनेश्वर नाग डण्डा से मारपीट किया और दांत से रामलाल के बांये कंधा में कांट दिया.
उसी समय रामलाल के परिवार के बडे भाई रवि लाल बुडेक, भाभी भानू बुडेक बीच बचाव करने आये तो उन्हे भी नरोत्तम नाग एवं उसका पुत्र अमन नाग अश्लील गाली गुप्तार कर लकड़ी से मारपीट किया, जिससे उसके बांये कंधा, ठुढी, बांये घुटना एवं रवि लाल बुडेक को सिर, दाहिने सीना के बाजू में तथा भानू बुडेक के दोनों हाथ के कोहनी के पास चोट लगी ह. घटना को पिताम्बर बाघ, विश्वनाथ दीप देखे सुने एवं बीच बचाव किये.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी भुवनेश्वर नाग, नरोत्तम नाग और अमन नाग के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.