news-details

सरायपाली : ताश खेलने की बात पर दो पक्षों में मारपीट, काउंटर मामला दर्ज

सरायपाली थाना क्षेत्र के ग्राम कुटेला में दो पक्षों में मारपीट की खबर सामने आई है. दोनों पक्षों ने एक दुसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

ग्राम कुटेला निवासी नारायण लाल पटेल ने पुलिस को बताया कि 29 अगस्त 2025 को रात करीब 08:30 बजे गांव के दुर्गा चौक के पास सूरज पटेल ऊर्फ सूर्यप्रकाश पटेल और दिनेश पटेल बैठे थे. उसी समय नारायण अपने घर से वहां पर गया और सूरज पटेल को बोला कि कल तुम लोग ताश में हार गये थे. इसी बात को लेकर आपस में बहसबाजी होने लगी. इतने में सूरज पटेल ऊर्फ सूर्यप्रकाश पटेल एवं दिनेश पटेल ने अश्लील गाली गुप्तार कर तूझे जान से मार देंगे कहकर डण्डा से मारपीट किये, जिससे उसे चोट लगी है.

वहीं, सूर्यप्रकाश पटेल ने पुलिस को बताया कि 29 अगस्त को रात करीब 08:30 बजे गांव के दुर्गा चौक के पास वह अपने चाचा दिनेश पटेल के साथ बैठा था. उसी समय गांव का नारायण पटेल आया और कल तुम ताश बीच में छोडकर भाग गये कहकर अश्लील गाली गुप्तार करने लगा. तब सूर्यप्रकाश और उसके चाचा दिनेश पटेल गाली देने से मना किये तो नारायण पटेल सूर्यप्रकाश के कॉलर को पकडकर हाथ मुक्का से मारपीट किया. कुछ देर बाद उसका बेटा आया और उसे वहां से लेकर चला गया.

फिर सूर्यप्रकाश अपने चाचा दिनेश पटेल के साथ उसके बलेनो कार क्रमांक CG 06 HB 7479 में रिपोर्ट लिखाने थाना सरायपाली जा रहे थे. इसी दौरान कुटेला गांव चौक के पास अमित पटेल डस्टर कार में और अजित पटेल मोटर सायकल से आकर बीच रास्ते में रोककर आज तुम लोगों को जान से मार देंगे कहकर धमकी देते हुए कार से बाहर निकालकर हाथ मुक्का से मारपीट किये और कार के पीछे तरफ के कांच को तोड फोड कर दिए. मारपीट से चाचा-भतीजे को चोट लगी है. घटना को पास में खडे श्रीकांत प्रधान एवं देवेन्द्र नायक देख सुन रहे थे, विडियो बना रहे हो कहकर श्रीकांत प्रधान को गाली गलौच कर हाथ मुक्का से मारपीट किये. मारपीट से श्रीकांत प्रधान के बांये हाथ की छोटी उंगली, दाहिने कंधा पर चोट लगी है. दोनों पक्षों की शिकायत के बाद पुलिस ने काउंटर मामला दर्ज कर लिया है.

मामले में आरोपी सूरज पटेल सूर्यप्रकाश, दिनेश पटेल के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS तथा नारायण लाल पटेल, अजित पटेल, अमित पटेल के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 126(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 324(4)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें