news-details

CG : मंदिर परिसर में पुजारी की हत्या, इलाके में फैली सनसनी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र के सूरीघाट में मंदिर के पुजारी की हत्या का मामला सामने आया है. सुबह मंदिर परिसर में पुजारी की खून से सनी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. ये पूरा मामला सूरीघाट के पाठ बाबा मंदिर का है।

जानकारी के मुताबिक, आज सुबह पुजारी जागेश्वर पाठक की खून से सनी लाश मिली. पुजारी के सिर पर धारदार हथियार से हमला किया गया हैं. सूचना मिलते ही मौके पर एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की टीम पहुंच गई है. पुलिस मामले में आसपास लोगों से पूछताछ कर रही है।


अन्य सम्बंधित खबरें