
संभाग स्तरीय वाद विवाद प्रतियोगिता के लिए विकास खंड बसना के 10 प्रतिभागी चयनित
महासमुंद में आयोजित जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा वाद विवाद प्रतियोगिता में पीएम श्री सेजेस बसना व सेजेस भंवरपुर की संयुक्त टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 150 प्रतिभागियों में तृतीय स्थान हासिल कर 6 सितम्बर को जोन स्तर प्रतियोगिता के क्वालिफाई किया है।
प्रदेश में सतत रूप से बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से जन- जागरूकता हेतु स्कूल स्तर पर 15अगस्त 2025 पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम से शुभारंभ करके राज्य स्तर पर 13 सितंबर 2025 तक सम्पन्न किया रहा है। सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा विषय पर आधारित वाद विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालयों के छात्र छात्राओं द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश देकर नागरिकों में दायित्व बोध कराने हेतु जागरूक का प्रयास किया गया
30 अगस्त 2025 को जिला स्तर पर आशी बाई गोलछा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुन्द में आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में विकासखंड बसना का प्रतिनिधित्व कर रहे विद्यार्थियों ने उत्तम प्रयास किया। पीएम श्री बसना की ओर से पक्ष से तेजस्विनी साव , प्रार्थना बारीक, झरना साहू , हितेश पटेल व खूशबू पाण्डे का प्रदर्शन प्रशंसनीय रहा तो वहीं सेजेस भंवरपुर से विपक्ष के प्रतिभागी के रूप में गायत्री, सोनिया, दिनेश, गुणसागर ने अपना जौहर दिखाया
संभाग स्तर पर चयन होने पर विकास खंड शिक्षा अधिकारी विनोद शुक्ला, विकास खंड स्त्रोत समन्वयक बद्री विशाल जोलहे, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी व कार्यक्रम अधिकारी लोकेश्वर सिंह कंवर एवं पीएम श्री सेजेस बसना के प्राचार्य के के पुरोहित ने हर्ष व्यक्त करते हुए ब्लाक के कार्यक्रम समन्वयक योगेश प्रधान (व्याख्याता) मार्गदर्शक शिक्षक राजू साहू पीएम सेजेस बसना व सेजेस भंवरपुर के मार्गदर्शक शिक्षक विनोद चौहान व ऋतु श्रीवास व सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई के साथ संभाग स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं प्रेषित किया।