news-details

ज़ोरा मॉल में नए ब्यूटी कलेक्शन के साथ, रायपुर में पहली बार अपैरल ग्रुप का विक्टोरिया सीक्रेट सिग्नेचर ग्लैमर स्टोर लॉन्च

अपैरल ग्रुप, जो भारत में कई ग्लोबल फैशन और लाइफस्टाइल ब्रांड्स का संचालन करता है, ने रायपुर स्थित ज़ोरा मॉल में नया विक्टोरिया सीक्रेट ब्यूटी असॉर्टमेंट स्टोर लॉन्च किया है। यह विक्टोरिया सीक्रेट का भारत में 15वाँ स्टोर और 10वाँ ब्यूटी असॉर्टमेंट (बीए) स्टोर है, जो देश में ब्रांड की बढ़ती उपस्थिति को दर्शाता है।

ज़ोरा मॉल में यूजी-09 पर स्थित यह स्टोर 1,248 वर्ग फीट में फैला हुआ है और भारतीय ग्राहकों की बदलती पसंद के अनुसार एक खास शॉपिंग अनुभव प्रदान करता है।

स्टोर को खूबसूरती और कार्यक्षमता के साथ डिज़ाइन किया गया है। यहाँ विक्टोरिया सीक्रेट की सिग्नेचर रेंज, जैसे- फ्रेगरेंसेस, बॉडी मिस्ट, लोशन, एक्सेसरीज़ और बेहद पसंद किए जाने वाले पजामा सेट्स उपलब्ध हैं। मुख्य रूप से यह ब्यूटी कॉन्सेप्ट स्टोर है, लेकिन यहाँ चुनिंदा ब्रालेट्स और पैंटीज़ का कलेक्शन भी मौजूद है, जिससे शॉपर्स को ब्रांड की आइकॉनिक लिंजरी का शानदार अंदाज़ मिलेगा।

इस अवसर पर बोलते हुए, अपैरल ग्रुप इंडिया के प्रेसिडेंट, श्री तुषार वेद ने कहा, "हमारा उद्देश्य सम्पूर्ण भारत में ग्राहकों को बेहतरीन और सार्थक रिटेल अनुभव प्रदान करना है। विक्टोरिया सीक्रेट के साथ दुनिया भर की कई महिलाएँ भावनात्मक रूप से जुडी हुई हैं और हमें खुशी है कि अब यह अनुभव रायपुर में भी उपलब्ध होगा। यहाँ ग्राहक सेल्फ-केयर, ब्यूटी और कम्फर्ट एक ही छत के नीचे एक्सप्लोर कर सकते हैं।"

अपैरल ग्रुप इंडिया के सीईओ, श्री अभिषेक बाजपेयी ने कहा, "भारत में हमारे विस्तार की रणनीति में रायपुर एक अहम् मार्केट है, जहाँ न सिर्फ शहरी लाइफस्टाइल, बल्कि इंटरनेशनल ब्रांड्स की माँग भी बढ़ रही है। इस स्टोर के शुभारंभ से हम टियर-2 शहरों में भी उच्च स्तर और बेहतर अनुभव वाले रिटेल ला रहे हैं और ग्राहकों को ग्लोबल ब्यूटी और लाइफस्टाइल की पेशकश कर रहे हैं।"

यह स्टोर आधुनिक लाइफस्टाइल के लिए बनाया गया है और विक्टोरिया सीक्रेट की भारत में उपस्थिति बढ़ाने के प्रयास को दर्शाता है, ताकि भारतीय ग्राहकों को बेहतरीन ग्लोबल प्रोडक्ट्स और अनुभव मिल सकें।

समय: सुबह 11 बजे से रात 9:30 बजे तक

पता: विक्टोरिया सीक्रेट, यूजी-09, ज़ोरा मॉल, एग्रीकल्चर कॉलेज के सामने, एनएच-6, रायपुर- 492012, छत्तीसगढ़, भारत (स्टेट कोड: 22)


अन्य सम्बंधित खबरें