
सरायपाली : शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में रजत जयंती पर एलुमनी बैठक का आयोजन
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव 2025 मनाया जा रहा है। इसके तहत शासकीय प्राथमिक शाला सिरशोभा में एलुमनी बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय में अध्ययन किये भूतपूर्व छात्रों को आमंत्रित किया गया। सर्वप्रथम पूर्व छात्रों द्वारा ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रधान पाठक दुर्वादल दीप एवं शाला नायक आकाश चौहान के द्वारा तिलक लगाकर पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। प्रधान पाठक ने कहा कि छत्तीसगढ़ स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे छत्तीसगढ़ में रजत जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिसके तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित है।
इसी क्रम में एलुमनी बैठक का आयोजन विद्यालय स्तर पर रखा गया है। जिसमें भूतपूर्व छात्रों द्वारा अपना परिचय देते हुए अपने संस्मरण और अनुभवों को बारी-बारी से साझा किया। जिसमें अपने छात्र जीवन की खट्टी-मीठी बातों को भी याद किया। विद्यालय में पहले की सुविधा और आज की सुविधा पर विचार व्यक्त किये। छात्रों के मनोरंजन के लिए 1 मिनट में बिस्किट खाओ,फुग्गा फूलाओ, मोमबत्ती जलाओ,कुर्सी दौड़, रस्सा-कस्सी प्रतियोगिताएं रखी गई। जिसमें सभी छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर उत्साह से भाग लिए। बिस्किट खाओ में प्रथम नवीन चौहान,द्वितीय करण भोई,फुग्गा फूलाओ में प्रथम संध्या भोई, द्वितीय प्रीति भोई,फुग्गा फूलाओ बालक प्रथम अनिकेत भोई, द्वितीय हरीश भोई, मोमबत्ती जलाओ में प्रथम नेहा चौहान, द्वितीय गौरी भोई ,तृतीय मुस्कान भोई,मोमबत्ती जलाओ बालक में प्रथम हरीश भोई,द्वितीय नवीन चौहान ने स्थान बनाया। सभी प्रतिभागियों को हनुमान चालीसा एवं पेन देकर प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम में सरोज भोई, शिवनाथ भोई,समीर निषाद, सुमेश पटेल, दीपक भोई, तुषार बरिहा, हिमेश पटेल,राजेश बरिहा, नवीन चौहान,अनीष, पीतांबर भोई,हरीश भोई,लोकेश चौहान, आत्माराम बरिहा, भाग्यश्री चौहान, वीरा चौहान, सरस्वती भोई,नेहा चौहान, मुस्कान भोई ,संध्या भोई, प्रीति भोई,गौरी भोई,पदमा यादव उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने पूरे उत्साह और उमंग के साथ बैठक में भाग लेकर अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराई।