
सरायपाली : रिमजी शाला में रजत जयंती महोत्सव पर विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियां और सम्मान समारोह
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे प्रदेश में रजत जयंती महोत्सव का आयोजन बड़े ही उत्साह और धूमधाम से किया जा रहा है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास पर विशेष जोर देती है, जिसका उद्देश्य स्कूली शिक्षा के साथ व्यावसायिक शिक्षा को एकीकृत करना, छात्रों की रोजगारपरख और उद्यमशीलता बढ़ाना, तथा विभिन्न करियर विकल्पों के प्रति जागरूकता पैदा करना है.
इसी क्रम में शासकीय उच्च प्राथमिक शाला रिमजी, संकुल सिंघोड़ा, विकासखंड सरायपाली में भी विविध शैक्षणिक और व्यावसायिक गतिविधियों का आयोजन किया गया।
महोत्सव के चतुर्थ दिवस में विद्यार्थियों को व्यावसायिक कौशल विकास भ्रमण पर ले जाया गया। इस भ्रमण के अंतर्गत छात्रों ने हथकरघा वस्त्र उद्योग, झाड़ू निर्माण एवं मछली जाल निर्माण जैसे कार्यों का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। इस अवसर पर बच्चों ने न केवल इन कार्यों की बारीकियों को समझा, बल्कि यह भी जाना कि ये व्यवसाय ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं।
प्रथम से तृतीय दिवस तक स्पीड रीडिंग, पुस्तक वाचन, शाला के विकास की प्रदर्शनी, कबाड़ से जुगाड़ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन कराया गया।
साथ ही विद्यालय में विज्ञान क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा 6वीं से पीयूष प्रधान, कक्षा 7वीं से जिगर मिश्रा तथा कक्षा 8वीं से मुस्कान चौहान ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। विजेताओं को विद्यालय परिवार और शाला विकास समिति की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों ने बताया कि ऐसे आयोजन से बच्चों में न केवल ज्ञानवर्धन होता है बल्कि आत्मविश्वास और व्यक्तित्व विकास में भी वृद्धि होती है।