
विकासखंड सरायपाली के खिलाड़ियों ने लहराया जीत का परचम
शा. उच्च.मा. विद्यालय परसकोल के 6 में से 4 खिलाड़ियों ने अपने-अपने स्पर्धा में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता जगदलपुर के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया है।
1.गोविंदानंद बरिहा (तवा फेँक में प्रथम, भाला फेंक में द्वितीय)
2.पिंकी पटेल (हैमर थ्रो में प्रथम)
3 बानी यादव (हैमर थ्रो में प्रथम, तवा में द्वितीय )
4. ललिता बारिक (ऊँची कूद में प्रथम, लॉन्ग जम्प में द्वितीय, ट्रिपलजम्प में तृतीय) स्थान पर कब्जा किया।
सभी प्रतिभागियों एवं कोच को विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र मांझी, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक सतीश स्वरूप पटेल, नोडल प्राचार्य कोमल प्रसाद पटेल एवं समस्त स्टाफ के द्वारा बधाई एवं उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किये हैं।
अन्य सम्बंधित खबरें