
किसान पंजीयन में प्रगति नहीं लाने पर कलेक्टर ने लगाई फटकार
साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने स्थायी एजेंडा में शामिल योजनाओं-कार्यक्रमों की प्रगति की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने एग्रीस्टेक योजना के तहत किसानों के पंजीयन में प्रगति नहीं लाने पर उप संचालक कृषि को फटकार लगाते हुए कहा कि जिले में 52 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी पदस्थ हैं, फिर भी पंजीयन में प्रगति क्यों नहीं आ रहा है।
बैठक में बताया गया कि जिले में पंजीकृत किसानों की संख्या लगभग 33 हजार है, इनमें से लगभग 28 हजार किसानों का एग्रीस्टेक पंजीयन हो चुका है। कलेक्टर ने पंजीयन कार्य में प्रगति लाते हुए शत प्रतिशत किसानों का पंजीयन सुनिश्चित करने के साथ ही दोनों अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों की बैठक लेकर पंजीयन की समीक्षा करने और की गई कार्रवाई से उन्हें अवगत कराने कहा।
अन्य सम्बंधित खबरें