news-details

बसना : शराब पकड़ने गई पुलिस की गाड़ी से तोड़फोड़; 1 गिरफ्तार, 2 फरार की तलाश जारी

बसना पुलिस ने बेल्डीहपठार से अवैध शराब जप्त किया है. मिली जानकरी के अनुसार, कार्रवाई के दौरान रोड़ किनारे खड़ी पुलिस के वाहन को दो लोगों ने तोड़फोड़ की है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 1 अक्टूबर को मुखबिर की सुचना पर पुलिस तोषगावं से बेल्डीहपठार जाने के ग्राम बेल्डीह पठार के टेकरी पहुंची, जहाँ हरिशचंद खुंटे पिता नानदाउ खुटे उम्र 19 साल निवासी बेल्डीह पठार, गोवर्धन निराला पिता सुदेशन निराला उम्र 20 साल निवासी जंगलबेड़ा और रामनंद रात्रे पिता परशुराम रात्रे उम्र 20 साल निवासी बेल्डीह पठार अवैध शराब रखकर ग्राहक का इंतिजार कर रहे थे.

2 आरोपी पुलिस को देखकर भाग गये. मौके पर रामनंद रात्रे को पकड़ा. पूछताछ में उसने बताया कि वे तीनों मिलकर अवैध रूप से शराब बिक्री करते हैं. मौके पर आरोपी के कब्जे से तीन नग 50 लीटर क्षमता वाली नीले रंग के प्लास्टिक ड्रम में भरी करीबन 50-50 लीटर व तीन नग प्लास्टिक झील्ली में भरी करीबन 05-05 लीटर जुमला 165 लीटर देशी हाथ भट्ठी महुआ शराब ‍कीमती 13000 रूपया व घटना स्थल के पास से एक नग पुरानी इस्तेमाली मोटर सायकल TVS स्पोर्ट क्रमांक CG06GW7254 किमती 20000 रूपये जप्त किया गया.

जानकारी के अनुसार, फरार आरोपी हरिशचंद खुंटे एवं गोवर्धन निराला ने रोड़ के किनारे खड़े पुलिस वाहन बोलेरो क्र. CG03A1085 के सामने के कांच में तोड़फोड़ की गई. मामले में आरोपियों के खिलाफ अपराध धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 324(3) बीएनएस के तहत अपराध कायम किया गया है.


अन्य सम्बंधित खबरें