
बसना : तहसील कार्यालय के सामने धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार
बसना : तहसील कार्यालय के सामने अरेकेल डीपा में हथियार लहराकर लोगों को डरा रहे युवक को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 2 अक्टूबर को आरोपी केदार न्यारी पिता लक्ष्मीधर न्यारी उम्र 38 साल निवासी पुरेना थाना पाईकमाल जिला बरगढ (ओडिशा) हाल तहसील कार्यालय के सामने अरेकेल डीपा बसना में रहता है. वह धारदार हथियार परसूल को लहराकर लोगों को डरा रहा था.
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से परसूल कीमती 200 रूपये जप्त किया. मामले में धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.
अन्य सम्बंधित खबरें