
कुबोटा का नया Grand L70 ट्रैक्टर सीरीज़, 12 साल बाद आया जबरदस्त बदलाव!
कुबोटा (Kubota) ने आखिरकार अपनी नई Grand L70 सीरीज़ लॉन्च कर दी है, जिसे पूरी तरह से 12 साल बाद नए डिजाइन के साथ तैयार किया गया है। इस बार कंपनी ने ना सिर्फ ट्रैक्टर बल्कि नए लोडर और बैकहो अटैचमेंट्स भी पेश किए हैं।
सबसे पहले जो चीज लोगों को ध्यान खींचेगी, वो है इसका नया ProCab केबिन डिजाइन। पहले वाले L60 मॉडल में 6-पोस्ट डिजाइन था, लेकिन अब कंपनी ने इसे 4-पोस्ट ग्लास डिजाइन में बदल दिया है, जिससे ड्राइवर को 4 स्क्वेयर फीट ज्यादा विजिबिलिटी मिलेगी।
इस नए केबिन में राउंडेड ग्लास, बेहतर एयर सर्कुलेशन सिस्टम, और हीटिंग वाली एयर-राइड स्विवल सीटें दी गई हैं। साथ ही इसमें रिमोट स्टार्ट, हीटेड ग्लास, रियर वाइपर और डिफ्रॉस्टर जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
नई Grand L70 सीरीज़ में तीन मॉडल शामिल हैं — Deluxe, Premium और Cold Weather।
Deluxe और Premium मॉडल में आप चाहें तो ProCab के साथ या ओपन ROPS (ओपन केबिन) में ले सकते हैं।
जबकि Cold Weather मॉडल खास तौर पर बर्फ वाले इलाकों के लिए बना है, जिसमें स्नो ब्लेड और स्नो ब्लोअर जैसे टूल्स आराम से लगाए जा सकते हैं।
पावर की बात करें तो इन ट्रैक्टरों में 37 से 60 HP तक के डीज़ल इंजन दिए गए हैं, जो Kubota के Common Rail System के साथ आते हैं। इससे इंजन स्मूथ और फ्यूल एफिशिएंट चलता है।
Deluxe मॉडल में नॉर्मल इंजन,
और Premium मॉडल में टर्बोचार्ज्ड इंजन मिलेगा।
इनमें 3 या 4 सिलेंडर इंजन के ऑप्शन भी हैं।
सबसे खास फीचर है इसका Intelligent Hydrostatic Transmission (iHST) — इसमें एक फुट पैडल से एक्सेलेरेशन कंट्रोल किया जा सकता है। चाहे आपको धीरे चलाना हो या तेज, सब कंट्रोल आपके पैर में।
iHST में तीन रेंज (लो, मीडियम, हाई) दी गई हैं, और नई हाइड्रो-ड्यूल स्पीड तकनीक से हर रेंज में हाई और लो मोड के बीच बिना ट्रैक्टर रोके शिफ्ट किया जा सकता है — यानी कुल 6 स्पीड ऑप्शन!
इसके अलावा इसमें रोड, स्नो, लोडर और कटर जैसे मोड्स पहले से प्री-सेट हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते हैं।
कुल मिलाकर, कुबोटा का नया Grand L70 सीरीज़ ट्रैक्टर न सिर्फ दिखने में दमदार है, बल्कि टेक्नोलॉजी और कम्फर्ट दोनों में जबरदस्त अपग्रेड लेकर आया है।