
बसना : ट्रक से कर रहे थे मवेशियों की तस्करी, 5 गिरफ्तार
35 मवेशियों को ले जा रहे थे कत्लखाना
बसना थाना क्षेत्र के पलसापाली बैरियर के पास ट्रक से मवेशियों की तस्करी कर रहे 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार, 06 अक्टूबर 2025 को मुखबीर की सुचना पर ट्रक क्रमांक MH40 CD 9486 से पशुओं को क्रूरतापूर्वक भरकर कत्ल करने के प्रयोजन से ओडिशा की ओर ले जा रहे 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
आरोपी रंगलाल ऊर्फ रामलाल मीणा पिता स्व0 किशन मीणा उम्र 60 वर्ष निवासी देसमा थाना मालपुरा जिला टोंक (राजस्थान), विनोद भागवत बन्दे पिता स्व0 भागवत बन्दे उम्र 23 साल निवासी नीमखेडा थाना अरोली जिला नागपुर (महाराष्ट्र), लखन रात्रे पिता कार्तिक रात्रे उम्र 29 साल निवासी नीमखेडा थाना अरोली जिला नागपुर (महाराष्ट्र), सचिन चन्द्रशेखर गजभिये पिता स्व0 चन्द्रशेखर गजभिये उम्र 30 साल निवासी एच.बी. टाऊन भण्डारा रोड चन्द्रनगर थाना कलमना जिला नागपुर (महाराष्ट्र) और जितेन्द्र भावराव धरडे पिता स्व0 भावराव धरडे उम्र 32 साल निवासी भण्डारा थाना पालान्दूर जिला भण्डारा (महाराष्ट्र) ट्रक से 35 बछड़ों को ओडिशा ले जा रहे थे.
आरोपीयों के कब्जे से कुल 35 नग बछडा जुमला कीमती करीबन 5,25,000 रूपये, परिवहन में
प्रयुक्त ट्रक क्र. MH40 CD 9486 कीमती 22,00,000 रूपये, 04 नग
एंड्रायड मोबाईल कीमती 18000 रूपये, नगदी रकम 5000
रूपये कुल जुमला 27,48,000 जप्त किया गया.
आरोपियों के खिलाफ धारा 4, 6, 10 छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 के तहत कार्रवाई की गई.