
बसना : ससुराल आये युवक के साथ मारपीट, 3 के खिलाफ मामला दर्ज
बसना थानान्तर्गत भंवरपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम बडे साजापाली में रायपुर से आये युवक के साथ मारपीट के मामले में 3 युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, एकता चौक के पास हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 5 सड्डू रायपुर निवासी आकाश साहू कपड़ा ट्रांसपोर्टिंग का काम करता है. 5 अक्टूबर 2025 को रायपुर से अपने ससुराल बडे साजापाली आया था. 06 अक्टूबर को रात करीबन 9 बजे आकाश साहू दुर्गा चौक बडे साजापाली में हीरालाल कर्ष के साथ बैठा था.
इस बीच कोई लड़का जिसे आकाश नहीं पहचानता, उसने गाली गलौज की. इतने में दुर्गा चौक के पास खडे देवेन्द्र साहू, विधिनाथ साहू,विनोद साव व उसके अन्य साथी आये और तु हमको क्यों गाली दिया कहकर अश्लील गालीयां देकर हाथ झापड़ से मारपीट किये और जान से मारने की धमकी भी दी.
बीच बचाव करने आई आकाश की पत्नी अन्नु साहू और सास शांती बाई साहू के साथ धक्का मुक्की किये.पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी देवेन्द्र साहू , विधिनाथ साहू , विनोद साहू व उसके साथी के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.