news-details

बसना : ‘कौशल विकास यात्रा 2025’ से युवाओं को मिली एआई और नई तकनीकों की सीख

देश की अग्रणी कौशल और उच्च शिक्षा संस्था आईसेक्ट द्वारा आयोजित कौशल रथ – कौशल विकास यात्रा 2025 का सफल समापन हो गया। यह यात्रा 6 अक्टूबर 2025 से शुरू होकर 20 राज्यों के 300 जिलों में फैले 500 स्कूलों, कॉलेजों और शैक्षणिक संस्थानों तक पहुँची। इस दौरान लाखों विद्यार्थियों, युवाओं और शिक्षकों को कौशल विकास और भविष्य की तकनीकों से परिचित कराया गया।

यात्रा का मुख्य आकर्षण AI Literacy Mission रहा। आईसेक्ट द्वारा विशेष रूप से तैयार कौशल रथ के माध्यम से गांव-गांव और शहर-शहर में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) और वर्चुअल रियलिटी (VR) जैसी भविष्य की तकनीकों की जानकारी, लाइव डेमो और प्रशिक्षण सामग्री उपलब्ध कराई गई।

इस यात्रा के दौरान नि:शुल्क एआई सेमिनार, वर्कशॉप, करियर काउंसलिंग सत्र और तकनीकी प्रदर्शन आयोजित किए गए।
आईसेक्ट ने इस पहल के माध्यम से चार प्रमुख उद्देश्यों को पूरा किया —

1. विद्यार्थियों, शिक्षकों और SKPs को एआई शिक्षा में प्रशिक्षित करना।

2. नि:शुल्क कार्यक्रमों के माध्यम से समुदायों को जोड़ना।

3. स्कूलों और कॉलेजों के साथ सहयोग बढ़ाकर संस्थागत नेटवर्क को मजबूत करना।

4. भविष्य की प्रशिक्षण आवश्यकताओं की पहचान के लिए छात्र समूह तैयार करना।

यात्रा के दौरान आईसेक्ट-NSDC साझेदारी में संचालित 250 से अधिक डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स की जानकारी दी गई। इन कोर्सों में कंप्यूटर, आईटी, फ्यूचर स्किल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, बैंकिंग और फाइनेंस, शिक्षक प्रशिक्षण, कृषि और रिटेल जैसे रोजगारोन्मुख विषय शामिल थे।

आईसेक्ट के प्रवक्ता जाबिर खान, संदीप और रूपेंद्र देवांगन ने बताया कि कौशल विकास यात्रा 2025 केवल एक शैक्षणिक अभियान नहीं, बल्कि युवाओं को भविष्य की तकनीकों से जोड़ने और भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में एक ठोस पहल है।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एस.के. बेहरा ने आईसेक्ट के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि AI Literacy Mission और कौशल विकास यात्रा युवाओं के लिए मार्गदर्शक और रोजगारोन्मुख पहल साबित हुई है।

आईसेक्ट ने घोषणा की है कि संस्था आगे भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर भारत के हर युवा को नई पीढ़ी की तकनीकों से सशक्त बनाने का कार्य जारी रखेगी।


अन्य सम्बंधित खबरें