
महासमुंद : एक पेड़ माँ के नाम " अभियान अंतर्गत पौधारोपण, शपथ एवं चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न l
मेरा युवा भारत महासमुंद ( MY Bharat) के तत्वावधान में " एक पेड़ माँ के नाम " अभियान के अंतर्गत एक प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 10 अक्टूबर 2025 को शासकीय वेटनरी पॉलिटेक्निक बारोंडा बाजार , महासमुंद में किया गया l कार्यक्रम में युवाओं द्वारा पौधारोपण के साथ - साथ शपथ, एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया l
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. देवेश गिरी गोस्वामी वेटनरी पॉलिटेक्निक महासमुंद , विशिष्ट अतिथि डॉ. गोविंदा देवांगन, काशिफ रजा, शैलेश विशाल उपस्थित रहे l प्राचार्य डॉ देवेश गिरा जिन्होंने युवाओं के साथ मिलकर पौधारोपण किया एवं कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कहा " माँ और प्रकृति दोनों जीवनदायनी है l इस अवसर पर युवाओं ने पौधे लगाने और पर्यावरण की रक्षा के लिए शपथ ली l
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम हिमांशु दुबे, द्वितीय सरस्वती जायसवाल एवं तृतीय साक्षी कुजूर स्थान प्राप्त किए। मेरा युवा भारत से अशोक चक्रधारी ने बताया कि चित्रकला प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने माँ, प्रकृति और हरियाली जैसे विषयों पर युवाओं को जागरुक किया गया l प्रतिभागियों को प्रमाण -- पत्र , मेडल, एवं स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम के अंत में सभी लगाए गए पौधा की देखभाल का संकल्प लिया l माय भारत से राजेश कन्नौजी , रमेश, मार्कण्डेय, सौरभ, एवं खोमानी कन्नौजी उपस्थित रहें l कार्यक्रम के अंत में आयोजकों की ओर से थामलेस नागेश ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों एवं सहयोगियों की ओर से धन्यवाद दिया गया l