news-details

महासमुंद : रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत ग्राम सभाओं का आयोजन 13 से 26 अक्टूबर तक

राज्य शासन एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देशानुसार रजत जयंती महोत्सव वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिले के सभी ग्राम पंचायतों में 13 अक्टूबर से 26 अक्टूबर 2025 तक विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।

कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए हैं कि उनके अधीनस्थ सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाएं नियत तिथियों पर आयोजित की जाएं। 

विशेष ग्राम सभा के आयोजन का उद्देश्य पिछले 25 वर्षों में ग्राम के विकास कार्यों की समीक्षा एवं भविष्य की योजनाओं पर चर्चा, प्रधानमंत्री आवास योजना के स्वीकृति एवं गृह प्रवेश कार्यक्रम, स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पाद प्रदर्शनी एवं बिक्री, रजत जयंती खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन, वृक्षारोपण, जल संरक्षण में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली पंचायतों को सम्मानित किया जाना तथा स्कूली बच्चों, पंच-सरपंचों एवं नागरिकों द्वारा वर्ष 2050 में मेरा गांव कैसा हो विषय पर नारों और तख्तियों के साथ प्रभात फेरी निकाली जाएगी।

कलेक्टर ने सभी आयोजित ग्राम सभाओं की एजेंडा व गतिविधियों की जानकारी वाइब्रेंट ग्राम सभा पोर्टल https://meetingonline.gov.in एवं छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।


अन्य सम्बंधित खबरें