news-details

सरायपाली : शासकीय उच्च प्राथमिक शाला अमरकोट नेवता भोज का आयोजन

शासन के निर्देशानुसार एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी टी सी पटेल सर व बीआरसीसी देवानंद नायक सर तथा संकुल समन्वयक कैलाशचंद्र पटेल के मार्गदर्शन में शासकीय उच्च प्राथमिक शाला अमरकोट के शिक्षक धनीराम साव के द्वारा अपने जन्मदिन के उपलक्ष में नेवता भोज का आयोजन किया गया।जिसमें शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों को आमंत्रित किया गया इस अवसर पर पुष्पेंद्र पटेल जी द्वारा धनीराम साव सर के इस कार्य की सराहना की गई एवं सभी शिक्षकों से निवेदन किया गया कि सभी शिक्षक अपने जन्मदिन पर इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों का उत्साहवर्धन करते रहे।

इस अवसर पर संकुल प्राचार्य नारायण भोई, उत्तरा कुमार दीवान, झसकेतन पटेल, जितेंद्र पटेल, जयप्रकाश पटेल, वीणा पटेल, वासुदेव बरिहा,अश्विनी पटेलउपस्थित थे जबकि गणमान्य नागरिकों में सुनील पटेल, जगदीश पटेल, चंद्रशेखर पटेल, अमित पटेल, निखिल पटेल व अन्य पालक गण विशेष रूप से उपस्थित थे।


अन्य सम्बंधित खबरें