news-details

भारत में होगा कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 का आयोजन, इस शहर को मिली टूर्नामेंट की मेजबानी

डेस्क। भारतीय खिलाड़ियों और खेल फैंस के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी आई है. भारत को अब कॉमनवेल्थ 2030 की मेजबानी मिल गई है. जिसे गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा. जिसे गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित किया जाएगा. 20 सालों के बाद भारत कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन करेगा. इससे पहले साल दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 का आयोजन हुआ था. कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी मिलने के बाद अब ओलंपिक 2036 के लिए भारत का दावा और मजबूत हो गया है. 

रेस में नाइजीरिया से जीता भारत 

कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 के आयोजन के लिए भारत के अलावा नाइजीरिया भी रेस में शामिल था. अंत समय में कॉमनवेल्थ गेम्स की इवेल्यूएशन कमेटी ने भारत को नाइजीरिया के आगे चुना गया. अहमदाबाद में पिछले कुछ सालों से बड़े इवेंट की तैयारी चल रही है. जिसके कारण ही हाल में ही एक स्पोर्ट्स एरीन का भी उद्घाटन हुआ है. 




इसके अलावा इसी शहर में नरेंद्र मोदी स्टेडियम भी मौजूद है. जहां पर 1.32 लाख दर्शक एक समय मैच का आनंद उठा सकते हैं. भारत की कॉमनवेल्थ गेम्स एसोसिएशन की प्रेसिडेंट पीटी ऊषा ने बीबीसी से बात करते हुए कहा, ‘हम 2030 को एक मजबूत अवसर के रूप में देख रहे हैं जो हमारे युवाओं को प्रेरित, अंतरराष्ट्रीय साझेदारियों को मजबूत और कॉमनवेल्थ देशों में एक साझा भविष्य में योगदान देगा.’

दूसरी बार रेस हारा नाइजीरिया का अबुजा  

बात दें की नाइजीरिया का शहर अबुजा दूसरी बार कॉमनवेल्थ की मेजबानी करने चुका है. इससे पहले साल 2014 में ग्लास्गो को अबुजा के बजाय इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिल गई थी. कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 की मेजबानी भी अब ग्लास्गो को ही मिली है. हालांकि रिपोर्ट्स के मुताबिक नाइजीरिया के अबुजा शहर को कॉमनवेल्थ गेम्स 2034 की मेजबानी दी जा सकती है. भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने भी इसको लेकर पोस्ट किया है. उन्होंने इस टूर्नामेंट की मेजबानी मिलने पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद भी दिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें