news-details

बसना : सड़क पर मित्र का जन्मदिन मना रहे युवक को बाइक ने मारी ठोकर, मौत

दो गंभीर, तीसरा मोबाइल पर बात करने के कारण बचा

सी डी बघेल, बसना। 
दीपावली की रात खुशी का माहौल कुछ ही पलों में मातम में बदल गया। बसना-गढ़पटनी मार्ग पर देशी शराब दुकान के सामने सोमवार देर रात दोस्त का जन्मदिन मना रहे युवकों को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम बिछिया (पोटापारा) निवासी तोसेस प्रधान (22 वर्ष), बबलू बंछोर पिता गोपी बंछोर (20 वर्ष) और अनिल थापा पिता इच्छा राम थापा (18 वर्ष) सोमवार की रात दीपावली और मित्र का जन्मदिन मनाने बसना आए थे।

उन्होंने बाजार से केक खरीदा और देशी शराब दुकान के पास सड़क किनारे बैठकर शराब पीते हुए जन्मदिन मना रहे थे। रात्रि लगभग 11 बजे ग्राम गढ़पटनी का एक युवक अपने दो साथियों के साथ मोटरसाइकिल तेज रफ्तार में चलाते हुए उसी रास्ते से गुजर रहा था। 

अंधेरा होने के कारण सड़क किनारे बैठे युवकों को वह देख नहीं सका और सीधे उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में तोसेस प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जन्मदिन वाले बबलू बंछोर का पैर फैक्चर हो गया। मोटरसाइकिल चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही 112 पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और तीनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसना लाया गया। डॉक्टरों ने जांच के बाद तोसेस प्रधान को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है। घटनास्थल पर मौजूद अनिल थापा, जो मोबाइल पर बात करने के लिए थोड़ा दूर चला गया था, हादसे में बाल-बाल बच गया।

बताया जा रहा है कि तोसेस प्रधान के परिवार ने करीब एक वर्ष पूर्व हार्वेस्टर खरीदा था, जो उनके मामा के घर रखा हुआ था। सोमवार को दीपावली के दिन वह हार्वेस्टर अपने गांव लेकर आया था। उसी दिन मित्र बबलू बंछोर का जन्मदिन था। बबलू के जन्मदिन और हार्वेस्टर आने की खुशी में तीनों दोस्तों ने जश्न मनाने का निर्णय लिया था, जो आखिरकार एक दर्दनाक हादसे में बदल गया। बसना पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है। आज मृतक के शव का पोस्टमार्टम कर शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य सम्बंधित खबरें