
CG : खेत में काम कर रहे पिता-पुत्र पर मधुमक्खियों ने किया हमला, बचने के लिए डबरी में कूदने से दोनों की मौत
जगदलपुर। जिले से दुखद खबर सामने आ रही है, यहां मधुमक्खियों के हमले की वजह से पिता-पुत्र की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सुबह के वक्त ग्रामीण खेत में काम कर रहे थे। तभी मधुमक्खियों के झूंड ने उन पर हमला कर दिया। मधुमक्खी के हमले से बचने खेत में मौजूद ग्रामीण भागने लगे। इस दौरान पिता-पुत्र ने मधुमक्खी से बचने के लिए पास ही बने डबरी में छलांग लगा दी। जिसमें डूबने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। करीब 4 घंटे बाद दोनों का शव बाहर निकाला जा सका।
जानकारी के मुताबिक ये पूरा घटनाक्रम करपावंड थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि छिंदगांव के रहने वाले 60 साल के भुवनेश्वर पटेल अपने बेटे विनोद पटेल के साथ आज सुबह खेत में काम करने पहुंचे थे। गांव के अन्य ग्रामीण भी आसपास के खेत में काम कर रहे थे। इसी बीच अचानक मधु मक्खियों के झुंड ने खेत में काम कर रहे ग्रामीणों पर हमला कर दिया। मधुमक्खी के इस हमले के बाद ग्रामीण खुद को बचाने के लिए भागने लगे।
वहीं जान बचाने के लिए भुवनेश्वर अपने बेटे विनोद के साथ पास ही मौजूद डबरी में कूद गए। जिसके बाद दोनों बाहर ही नहीं निकले पाये। बताया जा रहा है कि इस घटना की जानकारी जब गांव के अन्य ग्रामीण और परिजनों को मिली, तो वे भी मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटना की सूचना दी गयी। जिसके बाद दोनों को ढूंढने ग्रामीण पानी में उतरे।
डबरी में तलाश के करीब 3 से 4 घंटे के बाद दोनों के शव को पानी से बाहर निकाला जा सका। लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने दोनों के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने बताया कि मधुमक्खियों के हमले में करीब आधा दर्जन ग्रामीण घायल हुए है, जिनका प्राथमिक उपचार कराया गया है।