
CG : आधार आधारित बायोमैट्रिक अटेंडेंस प्रणाली 1 दिसंबर से होगी लागू
सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आधार सक्षम बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली लागू करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह प्रणाली 1 दिसंबर से प्रभावी हो जाएगी। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रालय के सभी विभागों के भारसाधक सचिवों को निर्देश जारी करते हुए कहा है कि सभी अधिकारी और कर्मचारी 7 नवंबर तक पोर्टल पर अपने पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी करें।
विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह प्रणाली मंत्रालय में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति दर्ज करने के लिए अनिवार्य रूप से लागू की जाएगी। पंजीकरण के लिए विभागीय पोर्टल अनुभाग में आवश्यक विवरण भरना होगा।
अन्य सम्बंधित खबरें