
बसना : अज्ञात वाहन ने युवक को रात में पीछे से रौंदा, सिर में गंभीर चोट से मौके पर मौत
ससुराल भजपुरी आ रहा था सिंघनपुर (झलप) निवासी ललित ढीढी
सी डी बघेल, बसना। राष्ट्रीय राजमार्ग 53 फोरलेन पर मंगलवार की रात 9 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम सिंघनपुर (झलप) निवासी ललित ढीढी अपने ससुराल भजपुरी (भगतदेवरी) थाना सांकरा आ रहा था, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से रौंद दिया और चालक वाहन सहित फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ललित ढीढी पिता बरकू राम ढीढी (उम्र 28 वर्ष) मंगलवार की रात अपने घर से अकेले मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट की प्लेटिना) से ससुराल भजपुरी की ओर आ रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग 53 फोरलेन में बल्दीडीह क्रॉसिंग से पहले लोहराकोट गांव की सीमा पर रात्रि लगभग 9 बजे किसी अज्ञात वाहन ने पीछे से रौंदते हुए मौके से भाग निकला।
इस भीषण हादसे में ललित ढीढी के दोनों पैर पूरी तरह कुचल गए, सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं। अत्यधिक रक्तस्राव होने के कारण उसने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी राहगीरों ने तत्काल पुलिस 112 एंबुलेंस और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की 1033 एंबुलेंस को दी। सूचना पर दोनों एंबुलेंस मौके पर पहुंचीं और ललित ढीढी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांकरा लाया गया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी अस्पताल पहुंचे।
देर रात होने के कारण शव का पोस्टमार्टम बुधवार को किया गया। परिजनों की रिपोर्ट पर सांकरा पुलिस मर्ग कायम कर शव को पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम हेतु चीर घर भेज दिया। बाद परिजनों के रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है।