news-details

सांकरा : छात्रा को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी, FIR दर्ज

सांकरा थाना में 16 वर्षीय छात्रा ने दो युवकों के खिलाफ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शिकायत दर्ज करायी है.

छात्रा ने अपनी शिकायत में बताया है कि वह सड़क हादसे में घायल उनके गांव कटंगतराई के हेमंत चौहान को देखकर अपने परिजनों के साथ उनके घर से वापस आ रही थी. तभी गांव के पदुम गोनार एवं उसका भाई लक्ष्मिण गोनार बोल रहे थे कि हेमंत चौहान का एक्सीडेंट हुआ तो अच्छा हुआ.

छात्रा ने ऐसा क्यों बोल रहे हो कहा तो पदुम गोनार एवं उसका भाई लक्ष्मण गोनार एकराय होकर अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दिये.

मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पदुम गोनार , लक्ष्मगण गोनार के खिलाफ धारा 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत अपराध कायम किया है.


अन्य सम्बंधित खबरें