सरायपाली : बंदूक और चाकू दिखाकर लूटे पैसे
डरा धमकाकर फ़ोन-पे से भी करवाये मनी ट्रान्सफर
सरायपाली के एक पेट्रोल पंप में पेट्रोल डलवाने आये युवक को बन्दुक और चाकू दिखाकर पैसे लुटने के आरोप में तीन युवकों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी गई है.
बसंत कुमार साहू पिता कौशल प्रसाद साहू उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बलौदा ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया है कि 23 अक्टूबर को दोपहर करीब 4:30 बजे वह श्री होटल के सामने पेट्रोल पम्प पर पेट्रोल डलवाने गया था. उसी समय एक मोटर सायकल क्र. OD 03 A-1453 HF Deluxe में अजित लाला, हीमांसु सोना और दिपक डडसेना आये. अजित लाला अपने पास एक छोटा बंदुक रखा था तथा हिमान्सु सोना अपने पास एक चाकु रखा था.
बसंत को वे पेट्रोल पंप के वाशरूम में ले गये और चाकु तथा बंदुक दिखाकर जो पैसा तेरे पास है दे नहीं तो गोली मार देंगे. बसंत के पास 500 रूपये नगद था, जिसे कट्टा दिखाकर लूट लये और 250 रूपये पेट्रोल पंप के कर्मचारी के नंबर पर फोन-पे कराये और उससे 250 रूपये तीनों ले लिये.
अजित लाला अपने पास कमर में बंदुक रखा था. हिमान्शु सोना एक काले रंग का चाकु रखा था. दिपक डडसेना ने डरा धमका कर फोन-पे कराया. आरोपियों ने रिपोर्ट करने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पुलिस ने मामले की शिकायत के बाद आरोपी अजीत लाला, हिमांशु सोना और दीपक डडसेना के खिलाफ धारा 25-ARM, 27-ARM, 309(4)-BNS, 311-BNS के तहत अपराध कायम किया है.