पिथौरा : दीवाली चंदा की बात पर विवाद, दांत से काटा ऊँगली, बचाने आई पत्नी को डंडे से पीटा
पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम मुढीपार में दीवाली चंदा मांगने की बात पर विवाद होने पर आरोपी युवक ने दांत से ऊँगली काट दी, बचाने आई पत्नी को डंडे से मारपीट कर बाल पकड़कर जमीन में गिरा दिया.
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, ग्राम मुढीपार निवासी निरंजन साहू 23 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजे खाना खाकर घर में अराम कर रहा था. इसी दौरान गांव का तुषार ठाकुर घर आकर दीपावली चंदा दो कहकर 50 रूपये लेकर चला गया. कुछ देर बाद पुन: घर अंदर जबरदस्ती घुसकर तुम हमारे गांव में रहते हो दीपावली का और चंदा देना पडेगा कहकर चंदा मांगने लगा.
निरंजन ने पैसा नहीं है कहा तो तुम हमारे गांव में रहते हो चंदा देना पडेगा कहकर अश्लील गाली गलौज कर दाहिने हाथ के छोटे उंगली को दांत से काट दिया. निरंजन की पत्नी सुनीता साहू बीच बचाव करने लगी तो उसे तुषार ठाकुर हाथ में रखे डंडा से मारपीट किया और बाल पकडकर जमीन में गिरा दिया. जिससे दोनों को चोट लगी है.
मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी तुषार ठाकुर के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 118(1)-BNS, 296-BNS, 333-BNS के तहत अपराध कायम किया गया है.