1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे पीएम, जानें कहाँ-कहाँ जाएँगे मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 नवंबर को छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर रायपुर आएंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 10 बजे विशेष विमान से रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री नवा रायपुर में सत्यसांई संजीवनी अस्पताल पहुंचकर करीब 2500 बच्चों से ‘‘दिल की बात‘‘ कार्यक्रम में बातचीत करेंगे। ह्दय रोग से पीड़ित इन बच्चों का उपचार सत्यसांई संजीवनी अस्पताल में बगैर किसी शुल्क के मुफ्त में किया गया है। इसके बाद प्रधानमंत्री नवा रायपुर में प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी भवन ‘‘शांति शिखर‘‘ का उद्घाटन करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी नवा रायपुर स्थित नये विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे। साथ ही वे भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे। उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि एक नवम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर बाद प्रधानमंत्री नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी स्मारक सह-संग्रहालय का उद्घाटन कर उसका भ्रमण करेंगे। शाम को प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर नवा रायपुर में आयोजित राज्योत्सव का उद्घाटन करेंगे। गौरतलब है कि राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने पर इस वर्ष को रजत जयंती वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसके बाद प्रधानमंत्री शाम करीब चार बजे रायपुर विमानतल से विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।