news-details

CG : गड्ढे में गिरा ट्रैक्टर, नीचे दबने से ट्राली सवार ग्रामीण की मौत

रायगढ़ / सरिया। तेज एवं लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाते हुए मकान निर्माण की सामग्री लेकर गांव जा रहा ट्रैक्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, हादसे में ट्रैक्टर सवार ग्रामीण की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर चालक एवं एक अन्य ग्रामीण बाल बाल बचे है। घटना मंगलवार सुबह 12 की है। घटना के बाद पुलिस ने घटनास्थल से शव को निकाल कर पीएम के लिए भेज दिया है। सड़क दुर्घटना में ग्रामीण की मौत होने पर गांव में मातम व्याप्त है।







सरिया परसरामपुर मार्ग पर मंगलवार सुबह 12 बजे ट्रैक्टर चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चलाते हुए गांव की ओर जा रहा था। इसी बीच सरिया परसरामपुर विद्युत सब स्टेशन के पास खाई नुमा स्थान में ट्रैक्टर गिर गई और ट्राली पलट गई। ट्रैक्टर में ग्राम सुरसी निवासी व प्रतिष्ठित नागरिक प्रताप साहू स्वयं अपने घर निर्माण के लिए सरिया से सीमेंट व सरिया लोहा एवं अन्य सामग्री खरीद कर ले जा रहा था। इसी दौरान विद्युत सब स्टेशन के पास ट्रैक्टर दुर्घटना हो गई। जिसमें प्रताप साहू 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रैक्टर चालक एवं एक अन्य व्यक्ति ट्रैक्टर से कूद कर जान बचायी। घटना के बाद सरिया परसरामपुर रायगढ़ मार्ग पर लोगों की भीड़ लग गई। घटना की जानकारी पुलिस को होने पर वे तत्काल घटनास्थल पहुंची और ट्रैक्टर के नीचे दबे प्रताप साहू ग्रामीण को बाहर निकाल और आगे की कार्रवाई हेतु बरमकेला रेफर किया गया। बताया जाता है कि ग्राम सुरसी में भागवत कथा का आयोजन हो रहा है और बुधवार को भागवत कथा विराम होगा। इस बीच गांव के प्रतिष्ठित नागरिक प्रताप साहू का दुर्घटना में मौत होने पर गांव में मातम पसरा है।


अन्य सम्बंधित खबरें