news-details

महासमुंद : जेसीबी क्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत

महासमुंद थाना क्षेत्र के ग्राम बिरकोनी के चण्डीु गेट गौठान के पास जेसीबी क्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मर्ग जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है.

थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक, 17 जुलाई 2025 को शाम करीब 07 बजे बिरकोनी निवासी प्रमोद कुमार ध्रुव पिता महेश कुमार ध्रुव उम्र 25 वर्ष ग्राम बिरकोनी चण्डी गेट गौठान के पास पदैल जा रहा था. उसी समय जे.सी.बी. क्रेन क्र. CG 04 PG 4732 के चालक ने अपने वाहन को तेज एवं लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दिया, जिससे प्रमोद कुमार ध्रुव को गंभीर चोट लगी. 

शासकीय अस्पताल खरोरा महासंमुद में प्राथमिक उपचार बाद रिफर करने पर मेडलाईफ हॉस्पिटल तेलीबांधा रायपुर में भर्ती कराया गया था. जहाँ 03 अगस्त को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मामले की सुचना के बाद पुलिस मर्ग जांच में जुटी हुई थी. जांच के बाद पुलिस ने 28 अक्टूबर 2025 को आरोपी जे.सी.बी. क्रेन के चालक के खिलाफ धारा 106 (1) बी.एन.एस. 184 MV ACT के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया है.


अन्य सम्बंधित खबरें