छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची पुनरीक्षण जारी, इन मतदाताओं को जारी होगा नोटिस
छत्तीसगढ़ में मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण-एसआईआर टू के तहत किया जाएगा। रायपुर में एक पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी यशवंत कुमार ने बताया कि मुद्रण और प्रशिक्षण 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक आयोजित किया जा रहा है। बीएलओ द्वारा 4 नवंबर से 4 दिसंबर तक घर-घर जाकर गणना की जाएगी। साथ ही प्रत्येक मतदाता से गणना प्रपत्र भरवाया जाएगा।
मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसंबर को किया जाएगा। दावे और आपत्ति 9 दिसंबर से 8 जनवरी तक लिए जाएंगे। सुनवाई और सत्यापन 9 दिसंबर से 31 जनवरी तक किया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी को किया जाएगा।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि यदि गणना प्रपत्र में दिए गए पिछले एसआईआर निर्वाचन नामावली के विवरण उपलब्ध नहीं है या डेटा बेस से मेल नहीं खाता है, तो निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी ऐसे मतदाताओं को नोटिस जारी करेंगे। नोटिस प्राप्त होने के बाद मतदाताओं को तेरह दस्तावेजों जैसे - पासपोर्ट, जन्म प्रमाण पत्र, अस्थायी निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र में से कोई एक दस्तावेज जमा करने होंगे।
यदि पिछले एसआईआर में मतदाता के निर्वाचक नामावली के विवरण उपलब्ध है, तो किसी भी प्रकार के दस्तावेज की जरूरत नहीं है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाताओं से विशेष गहन पुनरीक्षण-एसआईआर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। वहीं मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा है कि एसआईआर प्रक्रिया एक अच्छा कदम है और हम चुनाव आयोग के फैसले का स्वागत करते हैं।