news-details

CG : अग्निवीर भर्ती के लिए निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुई शुरूआत

भारतीय थल सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा जनवरी महीने में छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में आयोजित की जाएगी। इसी के तहत गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा आज से स्थानीय युवाओं के लिए निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। 

पेण्ड्रा के शासकीय शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय मैदान में यह प्रशिक्षण शिविर इकतीस दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिक युवाओं को हर दिन सुबह छह से आठ बजे तक प्रशिक्षण देंगे। प्रशिक्षण में वे सभी अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, जिन्होंने इस साल जुलाई महीने में आयोजित अग्निवीर भर्ती की लिखित परीक्षा उत्तीर्ण की है। यह प्रशिक्षण पूरी तरह निःशुल्क है।


अन्य सम्बंधित खबरें