news-details

CG : जंगलों से कुकर बम, राशन सामग्री कई माओवादी सामग्री बरामद

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शोभा और जुगाड़ थाना क्षेत्र के जंगलों से पुलिस ने भारी मात्रा में माओवादी सामग्रियां बरामद की हैं। इनमें चार कुकर बम, इलेक्ट्रिक वायर, फटाका और राशन सामग्री शामिल है। पुलिस ने सायबिनकछार, कोदोमाली और भूतबेड़ा के जंगलों में जांच अभियान के दौरान यह सामग्री बरामद की है। 

जिले के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा ने बताया कि माओवादियों ने यह सामान सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से छिपाकर रखा था। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा माओवादियों की गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और सर्चिंग अभियान आगे भी जारी रहेगा।


अन्य सम्बंधित खबरें