news-details

CG : सड़क हादसे में स्कूटी सवार युवक की दर्दनाक मौत, बुझ गया घर का इकलौता चिराग

रायगढ़। लैलूंगा क्षेत्र के ग्राम तारागढ़ स्थित गौठान के पास शनिवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा दोपहर लगभग 3 बजे हुआ, जब विनीत लकड़ा पिता राजेश लकड़ा, निवासी ग्राम शिवपुर लाइनपारा, अपनी स्कूटी से किसी कार्य से जा रहे थे। गौठान के पास के मोड़ पर स्कूटी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे विनीत की मौके पर ही मौत हो गई।

 





हादसे के बाद आसपास के लोगों ने शोर मचाकर राहगीरों को बुलाया। देखते ही देखते मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। घटनास्थल पर युवक का शव सड़क पर पड़ा हुआ था और स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हालत में पाई गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस और 112 की टीम को दी।सूचना मिलते ही 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ की। टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। वहीं, पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि विनीत लकड़ा अपने परिवार का एकमात्र पुत्र था। परिजनों को घटना की सूचना मिलते ही माहौल गमगीन हो गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


अन्य सम्बंधित खबरें