रायपुर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था और सड़क दुर्घटनाओं पर राज्यपाल ने व्यक्त की गहरी चिंता
राज्यपाल रमेन डेका ने राजधानी रायपुर में बिगड़ती यातायात व्यवस्था और लगातार बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने आज राजभवन में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक की बैठक लेकर इस संबंध में विस्तृत चर्चा की तथा आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए।
वहीं, राज्यपाल ने राजभवन में लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण तथा चिकित्सा शिक्षा विभाग के सचिव अमित कटारिया के साथ बैठक कर सिकल सेल बीमारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे उपायों पर चर्चा की। उन्होंने राज्य में सिकलसेल और टी.बी. जैसी गंभीर बीमारियों की रोकथाम और उन्मूलन के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। राज्यपाल ने कहा कि वर्ष दो हजार छब्बीस तक छत्तीसगढ़ को टी.बी. मुक्त राज्य बनाना है।
अन्य सम्बंधित खबरें