news-details

CG : शेयर मार्केट में अधिक मुनाफे का लालच देकर 11 करोड़ की ठगी

जांजगीर–चांपा। जिले से एक सनसनीखेज ठगी का मामला सामने आया है जहां बिलारी निवासी भूपेंद्र साहू, उसकी पत्नी सविता साहू, पुत्र हीरेंद्र साहू और भतीजा सुरेंद्र साहू के खिलाफ लगभग 4 करोड़ 73 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने की शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायतकर्ता छोटे लाल यादव, उम्र 35 वर्ष, निवासी ग्राम मेहंदी, ने पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए बताया कि वह पिछले 10 से 15 वर्षों से भूपेंद्र साहू को जानता – पहचानता है।

उसने आरोप लगाया कि भूपेंद्र साहू ने खुद को जमीन खरीदी-बिक्री का व्यापारी बताते हुए, अपने बेटों द्वारा शेयर मार्केट में व्यापार और परिवार के किराना होलसेल व्यापार का हवाला देकर अधिक मुनाफे का लालच दिया।

भोलेपन में आकर छोटे लाल यादव ने 10 सितंबर 2023 से 26 जुलाई 2024 के बीच विभिन्न किस्तों में कुल 80 लाख रुपए यूपीआई के माध्यम से भूपेंद्र, उसकी पत्नी और हीरेंद्र साहू के बैंक खातों में ट्रांसफर किए। इसके अलावा सुरेंद्र साहू के HDFC खाते में भी पैसे भेजे गए, और शेष 3 करोड़ 48 लाख रुपए सीधे उनके घर बिलारी में नकद दिए गए।

 

यही नहीं… शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि यह परिवार अन्य लोगों से भी करोड़ों रुपए की ठगी कर चुका है —

लेखराम साहू से 2 करोड़ 50 लाख रुपए,
रामकुमार रोहिदास से 1 करोड़ 90 लाख,
मिथलेश साहू से 30 लाख 50 हजार,
रोहित साहू से 22 लाख,
राजेश साहू से 1 करोड़ 88 लाख,
और स्वयं छोटे लाल यादव से 4 करोड़ 76 लाख रुपए,
कुल मिलाकर लगभग 11 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का बड़ा नेटवर्क सामने आया है। सभी पीड़ितों ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस शिकायत पर आगे की जांच जारी है।


अन्य सम्बंधित खबरें