CG : घर-घर बांटे गए गणना प्रपत्र भरने में मदद के लिए इस नंबर पर कर सकते हैं कॉल
छत्तीसगढ़ में इन दिनों मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण-एसआईआर का कार्य जारी है। बूथ लेवल अधिकारी-बीएलओ द्वारा अब तक प्रदेश के एक करोड़ तेरह लाख से अधिक मतदाताओं को गणना प्रपत्र बांटे जा चुके हैं। मतदाता स्वयं भी ‘‘वोटर्स डॉट ईसीआई डॉट जीओवी डॉट इन’’ के माध्यम से अपना गणना प्रपत्र ऑनलाइन भर सकते हैं। साथ ही हेल्पलाइन नंबर – 1950 पर फोन कर मतदाता किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता प्राप्त कर सकते हैं।
‘‘ईसीआईएनईटी’’ मोबाइल ऐप के माध्यम से भी‘‘बुक ए कॉल विथ बीएलओ’’ सुविधा उपलब्ध है, जिसके जरिए मतदाता अपने बूथ लेवल अधिकारी से सीधे संपर्क कर सकते हैं। गणना प्रपत्र भरने में सहायता के लिए प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा वॉलिंटियर्स की नियुक्ति की गई है। साथ ही सभी राजनीतिक दलों द्वारा बूथ लेवल एजेंट की भी नियुक्ति की गई है, जो मतदाताओं को गणना प्रपत्र भरने में मदद कर रहे हैं। उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने कहा है कि बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्रों के वितरण का काम गंभीरता से कर रहे हैं।