news-details

CG : विभिन्न पदों पर संविदा भर्ती हेतु 14 नवम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिला आर.ओ.पी. वर्ष 2025-26 में स्वीकृत मानव संसाधनों (सेवा प्रदाता एवं कार्यक्रम प्रबंधकीय पदों) पर संविदा भर्ती की जानी है। जिसमें फिजीयोलॉजिस्ट- क्लिनिकल, नर्सिंग ऑफिसर, प्रोग्राम असोसिएट- पीएचएन, डेंन्टल सर्जन, एमओ-आयुष (मेल/फिमेल), फिजीयोलॉजिस्ट एसआईर लेबोरेटरी टेक्निशियन, फिफजीयोथेरपिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर, स्टॉफ नर्स-एसएनसीयू/एनबीएसयू, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर, फार्मेसिस्ट, लेबोरेटरी टेक्निशियन, टीबीएचावी, ओटी टेक्निशियन, सेकेरेटरियल असिस्टेंट, काउंसलर, एएनएम, ओपथेलेमिक असिस्टेंट, डेंटल असिस्टेंट, क्लास 4, कुक कम केयर टेकर, अटेन्डर, क्लिनर, एमपीडब्ल्यू (एम) पर संविदा भर्ती की जानी है। 

उन्होंने बताया कि आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 14 नवम्बर 2025 को समय सायं 05:00 बजे तक शासकीय लाईवलीवुड कॉलेज अम्बिकापुर जिला सरगुजा (छ.ग.) में निर्धारित है।


अन्य सम्बंधित खबरें