CG : छात्र की मौत के बाद विद्यार्थियों नें सुरक्षा व्यवस्था में खामियों को लेकर किया हंगामा
भिलाई स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान-आईआईटी में एक छात्र की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे सुपेला स्थित एक अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्र की मौत के बाद आईआईटी कैंपस में विद्यार्थियों ने सुरक्षा व्यवस्था में खामियों को लेकर हंगामा किया।
इस मामले में आईआईटी भिलाई के डायरेक्टर राजीव प्रकाश ने चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अतुल श्रीवास्तव को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया है। मृतक छात्र मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम का रहने वाला था और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बीटेक प्रथम सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था।
अन्य सम्बंधित खबरें