पिथौरा : शिक्षा के क्षेत्र में नया कदम खट्टाडीह, चंदनपुर एवं कंचनपुर में FLN मेला का सफल आयोजन
शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए, शासकीय प्राथमिक शाला खट्टाडीह और शासकीय प्राथमिक शाला चंदनपुर ने संयुक्त रूप से "बुनियादी साक्षरता एवं संख्याज्ञान (FLN) मेला 2025" का सफल आयोजन किया। "करके देखबो, सीख के रहीबो" (करके देखेंगे, सीख कर रहेंगे) के प्रेरणादायक नारे के साथ आयोजित इस मेले का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सीखने की प्रक्रिया को खेल, अनुभव और आनंद से जोड़ना था।
यह मेला बच्चों द्वारा बच्चों के लिए तैयार किया गया था, जहाँ सीखने को एक उत्सव के रूप में प्रस्तुत किया गया। मेले की मुख्य विशेषताओं में बालवाड़ी हिंदी, गणित एवं अंग्रेजी विषयों के आकर्षक स्टॉल शामिल थे। बच्चों ने स्वयं सीखने वाली खेल-आधारित गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया।
मेले का एक विशेष आकर्षण "ऑटो मोड स्टॉल" माध्यम से बच्चों ने स्वयं सीखने का अनुभव प्राप्त किया। हर गतिविधि में "सीखो, खेलो, दिखाओ" के सिद्धांत का पालन किया गया, जिससे बच्चों में सीखने के प्रति उत्साह और जिज्ञासा बढ़ी। FLN मेला के आयोजन पर न्योता भोज का आयोजन किया गया।
दोनों विद्यालयों के प्रधानपाठकों ने इस संयुक्त आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की और बताया कि यह मेला बच्चों की रचनात्मकता और सीखने की क्षमता को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुआ है। अभिभावकों, शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और इस सीखने के उत्सव को सफल बनाया।
इस आयोजन से यह संदेश स्पष्ट हुआ कि "जहाँ सीखना है उत्सव – वहीं शिक्षा है जीवंत!" यह पहल निश्चित रूप से बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुमार चक्रधारी (उप सरपंच ), गीता साहू DRG महासमुंद, श्रद्धा महानंद (प्रधान पाठक खट्टाडीह) , दिनेश साहू(प्रधान पाठक चंदरपुर), पूनम निषाद सहायक शिक्षक, दीपा महार BRG बागबाहरा और अमित कुमार उइके सहायक शिक्षक। सभी ने FLN मेला के सफल आयोजन के लिए दोनों विद्यालय की प्रशंसा की और आगे भी बच्चो के लिए निरंतर इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी दी।
इसी प्रकार 14 नवंबर को शासकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आरंगी में एफ एल एन.मेला का आयोजन किया गया। जिसमें प्राथमिक स्तर के विद्यार्थीयों द्वारा भाषा , गणित एवं अंग्रेजी का स्टाल लगाए गए। जिसमें ग्राम पंचायत आरंगी के सरपंच भोजराज प्रधान,एस एम सी.अध्यक्ष बलराम प्रधान,संकुल समन्वयक शिशुपाल प्रधान, प्रभारी प्रधान पाठक तेजराम प्रधान, श्रद्धा यादव, हरिशंकर भोई, सुबेलाल बरिहा, एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन उपस्थित हुए।