CG : ठंड से बचने के लिए जलाया अलाव, सोने के दौरान आग की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत
कोरबा। जिले के करतला थानांतर्गत ग्राम बडमार में मंशीदास महंत 72 वर्ष निवास करता था। उसके साथ ही सात पुत्र व पत्री भी रहते थे। वे प्रतिदिन ठंड से बचने घर में ही अलाव लगाते आ रहे थे। उन्होंने रविवार को भी अलाव जलाया था। वे सभी देर शाम तक अलाव तापते रहे. इसके बाद अपने अपने कमरे में चले गए। मंशीदास अलाव के समीप ही जमीन चटाई बिछाकर कंबल ओढ सो गया। रात करीब 12 बजे मंशीदास की चीख पकार सुनकर परिजनों की नींद खल गईं। वे बाहर निकले तो नजारा देख उनके होश उड़ गए।
अलाव के आग ने बुजुर्ग को पूरी तरह चपेट मेंले लिया था। वह कंबल सहित जल रहा था। परिजनों ने चादर की मदद से किसी तरह आग को बुझाने में सफलता पाई, तब तक बुजुर्ग करीब 80 फीसदी झुलस चुका था। परिजनों ने प्राथमिक उपचार के बतौर शरीर में स्याही लगाया. तत्पश्चात उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाकर दाखिल कराया। उसने दो दिनों तक चले ईलाज के बाद आधी रात के बाद ईलाज के दौरान दम तोड लिया। मृतक के बेटे ने बताया कि घटना के बाद जलने से राहत पाने उसके शरीर पर इंक डाले थे उसके बाद अस्पताल लेकर पहुचे और इलाज के दौरान मौत हो गई। जिला अस्पताल चौकी प्रभारी विश्व नारायण चौहान ने बताया कि जिला मेडिकल कॉलेज से मिले में मुख्य आधार पर बयान दर्ज किया गया है वहीं जांच के लिए संबंधित थाना को डायरी भेजी जाएगी।