news-details

CG : खाने को लेकर हुए विवाद में भाई ने कुल्हाड़ी मारकर की भाई की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कबीरधाम। जिले में एक भाई ने अपने ही भाई की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है 17 नवंबर को दोनों भाइयों के बीच खाने को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद छोटे भाई ने बड़े भाई की गर्दन में कुल्हाड़ी मार दी। मामला कवर्धा थाना क्षेत्र का है।

दोनों भाइयों का परिवार रामनगर में रहता था। घटना में विनोद बंजारे (38 साल) को गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है दोनों के बाच घर में खाना रखने की बात को लेकर झगड़ा हुआ था।

 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की। शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने आरोपी श्रावण बंजारे (26 साल) को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में आगे जांच जारी है।


अन्य सम्बंधित खबरें