CG : स्कूली बच्चों को आवारा कुत्तों से बचाने महत्वपूर्ण निर्देश जारी
लोक शिक्षण संचालनालय ने स्कूलों के आसपास घूमने वाले आवारा कुत्तों से बच्चों को बचाने के लिए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में स्कूलों के प्राचार्य अथवा प्रमुखों से कहा गया है कि वे स्कूल परिसर अथवा आसपास घूमने वाले आवारा कुत्तों के बारे में जानकारी संबंधित ग्राम पंचायतों अथवा नगर निगम के डॉग कैचर नोडल अधिकारियों को उपलब्ध कराएं, जिससे बच्चों को कुत्तों से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।
यह भी कहा गया है कि कुत्ता काटने की स्थिति में प्रभावित बच्चों को समय पर उपचार उपलब्ध कराया जाए। सभी जिला शिक्षा अधिकारी स्कूलों में इस आदेश का पालन कराएं, जिससे स्कूलों में बच्चों के लिए सुरक्षित वातावरण बन सकें। स्कूल शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव ने बताया कि दिशा-निर्देशों के तहत स्कूलांें के प्राचार्यों और प्रमुखों से कहा गया है कि वे स्कूलोें के आसपास आवारा कुत्तों की गतिविधियों पर नजर रखें। गौरतलब है कि इस बारे में पूर्व में सुप्रीम कोर्ट ने कुत्तों से सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देश जारी किए थे।