छत्तीसगढ़ में पहली बार आयोजित की जाएगी DGP-IG सम्मेलन
नवा रायपुर के भारतीय प्रबंधन संस्थान-आईआईएम में आगामी 28 से 30 नवंबर तक डीजीपी-आईजी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह सम्मेलन प्रदेश में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। इसमें सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक और सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे।
इस सम्मेलन का उद्देश्य आतंरिक सुरक्षा, नक्सल विरोधी अभियान, ड्रग नियंत्रण और साइबर सुरक्षा जैसे अहम विषयों पर गहन विचार-विमर्श करना है। गृह मंत्री विजय शर्मा ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में आतंरिक सुरक्षा के अहम मुद्दों पर गहन मंथन किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह और समापन सत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मौजूद रहेंगे।
अन्य सम्बंधित खबरें